बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Piper Serica के फाउंडर अभय अग्रवाल ने कहा कि कंपनियों के Q2 नतीजे अनुमान से खराब रहे है। बाजार इसलिए गिरा है क्योंकि भारतीय कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ अच्छी नहीं थी। Q2 नतीजों के खराब होने का कारण यह भी है कि साइक्लिकल स्लोडाउन से निकल रही है। स्ट्रक्चरल स्लोडाउन कंज्मशन नहीं है। इकोनॉमी में कोविड-19 के बाद से जोरदार बढ़त देखने को मिली है। जिसके चलते यह 2-3 क्वाटंर में स्लोडाउन आना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। ऐसे में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को डरने की जरूरत नहीं है। अगर कोई इन्वेस्टर्स बाजार में फूली इन्वेस्टर्ड है तो वह फूली इन्वेस्टर्ड रहें।
