L&T Share Price: इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा कांग्लोमेरेट एलएंडटी को ब्रिगेड ग्रुप से बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे हैदराबाद और चेन्नई में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल टावर्स बनाने के लिए किसी एक प्राइवेट कस्टमर से सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके चलते शेयर भी उछल गए। आज बीएसई पर यह 2.03 फीसदी की बढ़त के साथ 3417.35 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 3.14 फीसदी उछलकर 3454.40 रुपये के भाव तक पहुंचा था। इस साल एलएंडटी के शेयर 5 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं लेकिन इस महीने यह 8 महीने से अधिक मजबूत हुए हैं।