Get App

बाजार गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास

SBI के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 849 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। SBI के शेयर में 850 से 857 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 840 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 5:01 PM
बाजार गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास
LLOYDS METALS पर मिडकैप सेगमेंट से AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने 1014 के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

सरकारी कंपनियों, बैंक और रियल्टी शेयरों ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। तीनों सेक्टर इंडेक्स डेढ़ से दो परसेंट परसेंट फिसल गये। वहीं IT शेयरों में भी खरीदारी का मूड देखने को मिला। SBI के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान पर खरे उतरते नजर आये। अन्य आय के दम पर बैंक का मुनाफा 28 परसेंट बढ़कर 18000 करोड़ के पार निकल गया। बैंक की NII और 15 परसेंट की लोन ग्रोथ भी उम्मीद के मुताबिक रही। ऐसेट क्वालिटी भी सुधरी। लेकिन इसके बावजूद शेयर 1 परसेंट नीचे लुढ़क गया। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एमएंडम, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और लॉयड्स मेटल्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Angel One की स्नेहा सेठ का सस्ता ऑप्शनः M&M

Angel One की स्नेहा सेठ ने कहा कि एमएंडएम के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 3000 के स्ट्राइक वाली कॉल 57.70 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 87 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 29 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः SBI Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से एसबीआई के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 850 से 857 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 840 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 849 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें