सरकारी कंपनियों, बैंक और रियल्टी शेयरों ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। तीनों सेक्टर इंडेक्स डेढ़ से दो परसेंट परसेंट फिसल गये। वहीं IT शेयरों में भी खरीदारी का मूड देखने को मिला। SBI के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान पर खरे उतरते नजर आये। अन्य आय के दम पर बैंक का मुनाफा 28 परसेंट बढ़कर 18000 करोड़ के पार निकल गया। बैंक की NII और 15 परसेंट की लोन ग्रोथ भी उम्मीद के मुताबिक रही। ऐसेट क्वालिटी भी सुधरी। लेकिन इसके बावजूद शेयर 1 परसेंट नीचे लुढ़क गया। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एमएंडम, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और लॉयड्स मेटल्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
