Get App

M&M Share Price: Tesla के चलते 18% टूटे थे शेयर, अब तीन ब्रोकरेजेज के रुझान पर ढहते मार्केट में भी तेज रिकवरी

M&M Share Price: एलॉन मस्क (Elon Musk) की ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) की भारत में एंट्री की संभावनाओं ने एमएंडएम के शेयरों को तगड़ा झटका दिया। दो हफ्ते में यह यह रिकॉर्ड हाई से यह 18 फीसदी से अधिक नीचे आ गया था। हालांकि इस गिरावट के बाद तीन ब्रोकरेजेज ने फटाफट इसे खरीदने की सलाह दी है। जानिए कि टेस्ला की एंट्री के बावजूद क्यों एनालिस्ट्स बुलिश हैं और टारगेट प्राइस क्या है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 3:45 PM
M&M Share Price: Tesla के चलते 18% टूटे थे शेयर, अब तीन ब्रोकरेजेज के रुझान पर ढहते मार्केट में भी तेज रिकवरी
M&M को कवर करने वाले 40 एनालिस्ट्स में से 37 ने इसे खरीदारी, दो ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है।

M&M Share Price: तीन ब्रोकरेजेज के पॉजिटिव रुझान पर पैसेंजर वेईकल और ट्रैक्टर बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर आज ढहते मार्केट में भी डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। ब्रोकरेज का यह पॉजिटिव रुझान ऐसे समय में आया जब दो हफ्ते में यह रिकॉर्ड हाई से यह 18 फीसदी से अधिक नीचे आ गया। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वेईकल कंपनी टेस्ला (Tesla) की भारत में एंट्री से जुड़ी चिंताओं के चलते आया। अब ब्रोकरेज फर्मों के पॉजिटिव रुझान पर आज यह डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गया। आज बीएसई पर यह 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 2710.00 रुपये (M&M Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.83 फीसदी उछलकर 2716.50 रुपये पर पहुंच गया था।

पिछले साल 15 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1790.00 रुपये पर था जिससे 11 महीने में यह 83 फीसदी उछलकर 10 फरवरी 2025 को 3276.30 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। एमएंडएम को कवर करने वाले 40 एनालिस्ट्स में से 37 ने इसे खरीदारी, दो ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है।

M&M पर क्या है तीनों ब्रोकरेज का रुझान?

Bernstein

सब समाचार

+ और भी पढ़ें