M&M Share Price: तीन ब्रोकरेजेज के पॉजिटिव रुझान पर पैसेंजर वेईकल और ट्रैक्टर बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर आज ढहते मार्केट में भी डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। ब्रोकरेज का यह पॉजिटिव रुझान ऐसे समय में आया जब दो हफ्ते में यह रिकॉर्ड हाई से यह 18 फीसदी से अधिक नीचे आ गया। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वेईकल कंपनी टेस्ला (Tesla) की भारत में एंट्री से जुड़ी चिंताओं के चलते आया। अब ब्रोकरेज फर्मों के पॉजिटिव रुझान पर आज यह डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गया। आज बीएसई पर यह 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 2710.00 रुपये (M&M Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.83 फीसदी उछलकर 2716.50 रुपये पर पहुंच गया था।
