Bharti Hexacom Stock Price: भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम का शेयर आगे 22 प्रतिशत तक नीचे आ सकता है। ऐसी आशंका ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी के नए टारगेट प्राइस से पैदा हुई है। मैक्वेरी ने इस शेयर के लिए रेटिंग को 'आउटपरफॉर्म' से घटाकर 'अंडरपरफॉर्म' कर दिया है। वहीं टारगेट प्राइस को 1450 रुपये से बढ़ाकर 1480 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इसके बाद भी यह नया टारगेट, शेयर के BSE पर 4 जुलाई को बंद भाव से 22 प्रतिशत कम है।
