Get App

Bharti Hexacom के शेयर को लग सकता है 22% का झटका! मैक्वेरी ने घटाई रेटिंग; चेक करें नया टारगेट

Bharti Hexacom Share Price: भारती हेक्सकॉम में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। IPO अप्रैल 2024 में आया था और लगभग 30 गुना भरा था। शेयर BSE, NSE पर 12 अप्रैल 2024 को लिस्ट हुए थे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 6:13 PM
Bharti Hexacom के शेयर को लग सकता है 22% का झटका! मैक्वेरी ने घटाई रेटिंग; चेक करें नया टारगेट

Bharti Hexacom Stock Price: भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम का शेयर आगे 22 प्रतिशत तक नीचे आ सकता है। ऐसी आशंका ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी के नए टारगेट प्राइस से पैदा हुई है। मैक्वेरी ने इस शेयर के लिए रेटिंग को 'आउटपरफॉर्म' से घटाकर 'अंडरपरफॉर्म' कर दिया है। वहीं टारगेट प्राइस को 1450 रुपये से बढ़ाकर 1480 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इसके बाद भी यह नया टारगेट, शेयर के BSE पर 4 जुलाई को बंद भाव से 22 प्रतिशत कम है।

ब्रोकरेज का तर्क है कि पिछले 12 महीनों में भारती हेक्साकॉम के शेयर की कीमत लगभग दोगुनी हो चुकी है। डाउनग्रेड के बावजूद भारती हेक्साकॉम के फंडामेंटल, मैक्वेरी को पसंद हैं। एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में वृद्धि के चलते इनवेस्टेड कैपिटल पर कंपनी के रिटर्न में मजबूत सुधार हो सकता है।

बेस केस में मैक्वेरी को उम्मीद है कि भारती हेक्साकॉम के सब्सक्राइबर अगले 3 साल में 2% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेंगे। यह भी उम्मीद है कि भारती हेक्साकॉम का नेट डेट टू EBITDA घटकर वित्त वर्ष 2028 में 0.8 गुना रह जाएगा। वित्त वर्ष 2024-25 में यह 2.4 गुना था। भारती हेक्साकॉम के शेयर पर मैक्वेरी ने पिछले साल अगस्त में कवरेज शुरू किया था और "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी थी।

Bharti Hexacom के शेयर में गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें