बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए COMPLETE CIRCLE के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा का कहना है कि बाजार की ओवरऑल ब्रेंथ अच्छी नजर आ रही है। जहां अर्निंग बेहतर आ रही है और वैल्यूएशन अच्छे है। उन शेयरों में एक्शन साफ नजर आ रहे है। मैक्रो सेटअप भी काफी अच्छा है। बाजार का सेकेंड हाफ काफी अच्छा रह सकता है। डिफेंस शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में फिर से मोमेंटम लौटा है। डिफेंस सेक्टर में सोलार इंडस्ट्रीज, जेन टेक्नोलॉजी, भारत इलेक्टोनिक्स, एचएएल का शेयर हमारे पोर्टफोलियो में मौजूद है। बजट एलोकेशन तो बढ़ेगा ही । साथ ही इंटरनेशनल एक्सपोर्ट ऑर्डर्स भी बढ़ने की भी ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही है। इस सेक्टर में अपॉर्चुनिटी तलाशने के लिए आपको उन शेयरों पर ध्यान देना होगा जिनके वैल्यूएशन अच्छे है। क्योंकि इस सेक्टर के वैल्यूएशन काफी मंहगे है। इस सेक्टर में शॉर्ट टर्म के लिए वौलेटिलिटी देखने को मिल सकती है लेकिन अगर आपका नजरिया 2-3 सालों का है तो यह सेक्टर अच्छे रिटर्न देगा।
