Madhusudan Kela Family Portfolio: मधुसूदन केला और उनके परिवार के पोर्टफोलियो में अब तीन स्टॉक्स का नाम नहीं दिख रहा है। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से इसका खुलासा हुआ है। एक फीसदी से कम होल्डिंग का खुलासा कंपनियों को नहीं करना होता है तो इसका मतलब है कि या तो मधुसूदन केला और उनकी फैमिली ने इन तीनों स्टॉक्स- प्रताप स्नैक्स (Prataap Snacks), साम्ही होटल्स (Samhi Hotels), और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) को या तो निकाल दिया है या होल्डिंग 1% से कम हो गई है। वहीं च्वाइस इंटरनेशनल (Choice International) में हिस्सेदारी हल्की कम की है।