Get App

Kela Family Portfolio से तीन स्टॉक्स की विदाई, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Madhusudan Kela Family Portfolio: नियमों के मुताबिक लिस्टेड कंपनियों को 1% से अधिक होल्डिंग वाले निवेशकों का खुलासा करना होता है। अब कंपनियां धीरे-धीरे जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा कर रही हैं। इन खुलासे से सामने आया कि मधुसूदन केला और उनकी फैमिली के पोर्टफोलियो से तीन स्टॉक्स बाहर हुए हैं। मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 12:42 PM
Kela Family Portfolio से तीन स्टॉक्स की विदाई, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से
Madhusudan Kela Family Portfolio: मधुसूदन केला और उनके परिवार के पोर्टफोलियो में अब तीन स्टॉक्स का नाम नहीं दिख रहा है।

Madhusudan Kela Family Portfolio: मधुसूदन केला और उनके परिवार के पोर्टफोलियो में अब तीन स्टॉक्स का नाम नहीं दिख रहा है। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से इसका खुलासा हुआ है। एक फीसदी से कम होल्डिंग का खुलासा कंपनियों को नहीं करना होता है तो इसका मतलब है कि या तो मधुसूदन केला और उनकी फैमिली ने इन तीनों स्टॉक्स- प्रताप स्नैक्स (Prataap Snacks), साम्ही होटल्स (Samhi Hotels), और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) को या तो निकाल दिया है या होल्डिंग 1% से कम हो गई है। वहीं च्वाइस इंटरनेशनल (Choice International) में हिस्सेदारी हल्की कम की है।

कितनी थी होल्डिंग?

जिन चार स्टॉक्स में मधुसूदन केला एंड फैमिली ने हिस्सेदारी बेची है या हल्की की है, उसकी कुल वैल्यू करीब ₹1,255 करोड़ की है। साम्ही होटल्स में हिस्सेदारी करीब ₹83 करोड़ की थी जबकि वारी एनर्जीज में करीब ₹1,050 करोड़ और प्रताप स्नैक्स में करीब ₹116 करोड़ की। हालांकि अभी यह सामने नहीं आया है कि इन तीनों में पूरी हिस्सेदारी मधुसूदन केला एंड फैमिली ने हिस्सेदारी बेची है या अभी कुछ शेयर पोर्टफोलियो में बचे भी हैं। च्वाइस इंटरनेशनल की बात करें तो केला फैमिली ने करीब 6.6 करोड़ शेयर बेचे हैं।

14 कंपनियां हैं Madhusudan Kela Family Portfolio में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें