Get App

मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर होने के बाद भी इनवेस्ट करने से नहीं डरें, दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने दी सलाह

दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने कहा कि मार्केट के सूचकांक भले ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं, निवेशकों को निवेश करने से डरना नहीं चाहिए। लंबी अवधि में मार्केट का आउटलुक अच्छा दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2024 पर 9:44 PM
मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर होने के बाद भी इनवेस्ट करने से नहीं डरें, दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने दी सलाह
3 जून को मार्केट खुलते ही नई ऊंचाई पर पहुंच गया। Sensex ने 76,738 का अपना ऑल-टाइम हाई बनाया। Nifty ने 23,338 का नया लेवल बनाया।

स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर मधुसूदन केला ने बाजार के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उन्होंने लंबी अवधि के निवेश के लिए बाजार को शानदार बताया है। लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद उन्होंने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि इनफ्लेशन, इंटरेस्ट रेट्स, टैक्स कलेक्शन और जीडीपी सहित सब चीजें इंडिया के फेवर में दिख रही हैं। इसलिए निवेशकों को मार्केट के रिकॉर्ड उंचाई पर होने के बावजूद नया निवेश करने से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में यह सलाह दी।

लंबी अवधि के लिए करें निवेश

मधुसूदन केला (Madhusudan Kela) ने कहा, "अगर आप निफ्टी (Nifty) के 23000 के लेवल पर भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो डरने की जरूरत नहीं है। आपको बाजार को लंबी अवधि के नजरिए से देखने की जरूरत है। यह तीन साल हो सकता है। अगर अच्छी खबरें आने का सिलसिला जारी रहता है तो मार्केट में काफी मौके होंगे।" 3 जून को मार्केट खुलते ही नई ऊंचाई पर पहुंच गया। Sensex ने 76,738 का अपना ऑल-टाइम हाई बनाया। Nifty ने 23,338 का नया लेवल बनाया।

निवेशकों के लिए यह अमृत काल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें