स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर मधुसूदन केला ने बाजार के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उन्होंने लंबी अवधि के निवेश के लिए बाजार को शानदार बताया है। लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद उन्होंने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि इनफ्लेशन, इंटरेस्ट रेट्स, टैक्स कलेक्शन और जीडीपी सहित सब चीजें इंडिया के फेवर में दिख रही हैं। इसलिए निवेशकों को मार्केट के रिकॉर्ड उंचाई पर होने के बावजूद नया निवेश करने से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में यह सलाह दी।