Mahanagar Gas Ltd Stock Price: महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) के शेयरों में 12 सितंबर को 1 प्रतिशत की तेजी आई। शेयर बढ़त के साथ 1812.40 रुपये पर खुला। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने महानगर गैस लिमिटेड के शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को 1,990 रुपये से बढ़ाकर 2,120 रुपये कर दिया है। साथ ही 'बाय' रेटिंग को दोहराया है। नया टारगेट प्राइस, स्टॉक के बंद भाव से 16 प्रतिशत ज्यादा है।