Get App

Mahanagar Gas के शेयर में आ सकता है 16% उछाल, जेफरीज ने टारगेट प्राइस बढ़ाया; बाय रेटिंग दोहराई

Mahanagar Gas Share Price: जेफरीज का मानना ​​है कि महंगी स्पॉट एलएनजी पर कम निर्भरता के कारण एमजीएल अपने मार्जिन को प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बचाने के लिए बेहतर स्थिति में है। कंपनी का मार्केट कैप 18000 करोड़ रुपये है। 12 सितंबर के कारोबार में शेयर ने 1852.60 रुपये का हाई छुआ

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 4:13 PM
Mahanagar Gas के शेयर में आ सकता है 16% उछाल, जेफरीज ने टारगेट प्राइस बढ़ाया; बाय रेटिंग दोहराई
जेफरीज, Mahanagar Gas Ltd की ग्रोथ को लेकर आशावादी है।

Mahanagar Gas Ltd Stock Price: महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) के शेयरों में 12 सितंबर को 1 प्रतिशत की तेजी आई। शेयर बढ़त के साथ 1812.40 रुपये पर खुला। ब्रोकरेज ​फर्म जेफरीज ने महानगर गैस लिमिटेड के शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को 1,990 रुपये से बढ़ाकर 2,120 रुपये कर दिया है। साथ ही 'बाय' रेटिंग को दोहराया है। नया टारगेट प्राइस, स्टॉक के बंद भाव से 16 प्रतिशत ज्यादा है।

जेफरीज, एमजीएल की ग्रोथ को लेकर आशावादी है। जेफरीज ने एक नोट में कहा कि आउटलेट जोड़ने की तेज रफ्तार और हेल्दी इंडस्ट्रियल वॉल्यूम ग्रोथ से कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ आउटलुक में सुधार हो रहा है।

2024 में शेयर अब तक 52% मजबूत

पिछले छह महीनों में एमजीएल स्टॉक में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साल 2024 में शेयर की कीमत अब तक 52 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी का मार्केट कैप 18000 करोड़ रुपये है। 12 सितंबर को दिन में शेयर ने 1852.60 रुपये का हाई छुआ। कारोबार बंद होने पर शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1831 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,911.95 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें