Mahindra Lifespace Share: रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स राइट्स इश्यू के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी के बोर्ड ने एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को शेयर जारी करके फंड जुटाने के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 13 फरवरी को रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार इस राशि का उपयोग कंपनी के मौजूदा कर्ज को कम करने और भविष्य की विकास योजनाओं के लिए किया जाएगा।
