Get App

Mahindra Lifespace Shares: महिंद्रा ग्रुप की कंपनी को मुंबई में मिले दो बड़े प्रोजेक्ट, शेयर 7% तक उछले

Mahindra Lifespace Shares: महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के शेयरों में आज 17 सितंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 7% तक उछलकर 393.80 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को मुंबई में दो हाउसिंग सोसायटी का रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट मिला है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 3:04 PM
Mahindra Lifespace Shares: महिंद्रा ग्रुप की कंपनी को मुंबई में मिले दो बड़े प्रोजेक्ट, शेयर 7% तक उछले
Mahindra Lifespace Shares: पिछले 6 महीनों में यह शेयर 36.7 फीसदी तक उछल चुका है

Mahindra Lifespace Shares: महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के शेयरों में आज 17 सितंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 7% तक उछलकर 393.80 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को मुंबई में दो हाउसिंग सोसायटी का रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिला है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि उसे चेंबूर के डायमंड गार्डन इलाके की दो हाउसिंग सोसायटी के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट के लिए पार्टनर के रूप में चुना गया है।

₹1,700 करोड़ का डेवलपमेंट पोटेंशियल

महिंद्रा लाइफस्पेस ने बताया कि ये प्रोजेक्ट्स कुल मिलाकर 4.4 एकड़ में फैले हैं और इनका ग्रॉस डेवलपमेंट पोटेंशियल करीब 1,700 करोड़ रुपये का है। कंपनी का कहना है कि इन प्रोजेक्ट्स में टिकाऊ, आधुनिक सुविधाओं से लैस और मजबूत कनेक्टिविटी वाले घर बनाए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें