Get App

Mankind Pharma की शानदार लिस्टिंग पर निकालें मुनाफा या करें होल्ड? ये है एक्सपर्ट्स की स्ट्रैटेजी

Mankind Pharma Listing Strategy: कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। आईपीओ निवेशकों का पैसा पहले ही दिन 31 फीसदी तक बढ़ गया। अब यहां उलझन ये है कि मुनाफा निकाल लिया जाए या अभी और तेजी आ सकती है। इसे लेकर जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 09, 2023 पर 7:10 PM
Mankind Pharma की शानदार लिस्टिंग पर निकालें मुनाफा या करें होल्ड? ये है एक्सपर्ट्स की स्ट्रैटेजी
Mankind Pharma का 4326 करोड़ रुपये का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था। हालांकि इसके बावजूद निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे लगाए थे। हालांकि खुदरा निवेशकों का हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था और 0.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Mankind Pharma Listing Strategy: कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। आईपीओ निवेशकों को इसने 20 फीसदी का शानदार लिस्टिंग गेन दिया और बंपर एंट्री के बाद भी यह ऊपर चढ़ता रहा। इंट्रा-डे में इसके शेयर बीएसई पर 1430 रुपये पर पहुंच गए थे यानी आईपीओ निवेशकों की पूंजी 32 फीसदी बढ़ गई। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी मुनाफा बुक करने की बजाय होल्ड करना अधिक फायदेमंद है क्योंकि इसका आउटलुक बेहतर दिख रहा है। इसके शेयर पहले दिन आज 1424.05 रुपये (Mankind Pharma Share Price) के भाव पर बंद हुए। यह 1080 रुपये के भाव (Mankind Pharma Issue Price) पर जारी हुआ था।

Mankind Pharma पर एक्सपर्ट्स क्यों हैं पॉजिटिव

हेम सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन के मुताबिक भारतीय दवा बाजार के मुकाबले मैनकाइंड फार्मा की घरेलू बिक्री 1.3 गुना अधिक तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में उन्होंने इसके शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है। कंपनी का कारोबार मुख्य रूप से भारत पर ही निर्भर है और वित्त वर्ष 2022 में इसका 97.60 फीसदी ऑपरेशनल रेवेन्यू यहीं से हासिल हुआ था। इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2018 से वित्त वर्ष 2022 के बीच 12 फीसदी और वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2021-22 के बीच 15 फीसदी के सालाना चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा था। इसके कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जो अपने सेगमेंट में टॉप-10 में शुमार है। इसकी मौजूदगी देश भर में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें