Mankind Pharma Listing Strategy: कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। आईपीओ निवेशकों को इसने 20 फीसदी का शानदार लिस्टिंग गेन दिया और बंपर एंट्री के बाद भी यह ऊपर चढ़ता रहा। इंट्रा-डे में इसके शेयर बीएसई पर 1430 रुपये पर पहुंच गए थे यानी आईपीओ निवेशकों की पूंजी 32 फीसदी बढ़ गई। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी मुनाफा बुक करने की बजाय होल्ड करना अधिक फायदेमंद है क्योंकि इसका आउटलुक बेहतर दिख रहा है। इसके शेयर पहले दिन आज 1424.05 रुपये (Mankind Pharma Share Price) के भाव पर बंद हुए। यह 1080 रुपये के भाव (Mankind Pharma Issue Price) पर जारी हुआ था।