Mankind Pharma News: दवा बनाने वाली देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी मैनकाइंड फार्मा QIP (क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) इश्यू लाने वाली है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 3,000 करोड़ रुपये के क्यूआईपी के लिए निवेश बैंकों कोटक महिंद्रा कैपिटल और आईआईएफएल कैपिटल को चुन लिया है। यह कंपनी की बड़ी पूंजी जुटाने की बड़ी योजना का हिस्सा है। कंपनी प्राइवेट इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल के मालिकाना हक वाली भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स (BSV) को जुलाई में 13,630 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसके पैसों के इंतजाम के लिए ही कंपनी कोशिशें कर रही है।
