Marco IPO Listing: वायर और कंडक्टर बनाने वाली मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स (Marco Cables & Conductors) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ 30 गुना से अधिक भरा था और खुदरा निवेशकों के हिस्से को 35 गुना से अधिक बोली मिली थी। आज मार्केट औंधे मुंह गिरा पड़ा है जबकि मार्को के शेयर पहले ही दिन अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसके शेयर 36 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं और NSE के SME प्लेटफॉर्म पर 38.70 रुपये पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को 7.50 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े और 40.60 रुपये (Marco Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए यानी आईपीओ निवेशकों का मुनाफा बढ़कर 12.78 फीसदी हो गया।