Get App

Stock Tips: इन सेक्टर्स के स्टॉक्स में कमाई का शानदार मौका, मार्केट एक्सपर्ट मोबियस यहां लगा रहे हैं दांव

Stock Tips: विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं और इसे चीन, दक्षिण कोरिया और ताइवान के मार्केट में डाल रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद मार्केट एक्सपर्ट मार्क मोबियस यहां के स्टॉक मार्केट को लेकर बुलिश हैं। मोबियस के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक इस समय यहां से पैसे निकाल रहे हैं लेकिन यह रुझान शॉर्ट टर्म में रहेगा। मोबियस कुछ खास सेक्टर के स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 09, 2023 पर 3:48 PM
Stock Tips: इन सेक्टर्स के स्टॉक्स में कमाई का शानदार मौका, मार्केट एक्सपर्ट मोबियस यहां लगा रहे हैं दांव
मोबियस के मुताबिक वह सॉफ्टवेयर, हेल्थकेयर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर दांव लगाएंगे। इसके अलावा वह ऐसी कंपनियों में कमाई का शानदार मौका देख रहे हैं जो इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को पाइप्स और टर्बाइन सप्लाई करती है।

Stock Tips: विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं और इसे चीन, दक्षिण कोरिया और ताइवान के मार्केट में डाल रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद मार्केट एक्सपर्ट मार्क मोबियस यहां के स्टॉक मार्केट को लेकर बुलिश हैं। मोबियस के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक इस समय यहां से पैसे निकाल रहे हैं लेकिन यह रुझान शॉर्ट टर्म में रहेगा। उनका मानना है कि लॉन्ग टर्म में भारतीय इक्विटी मार्केट आउटपरफॉर्म करने वाला है। मनीकंट्रोल से बातचीत में मोबियस ने कहा कि दुनिया के अधिकतर देशों की तुलना में भारत की ग्रोथ रेट ज्यादा बेहतर है।

इसके अलावा सॉफ्टवेयर और प्रोडक्शन की कंपनियां चीन से भारत शिफ्ट हो रही हैं तो इसका लॉन्ग टर्म में पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ेगा। कुल मिलाकर उनका मानना है कि बाकी बाजारों की तुलना में भारतीय स्टॉक मार्केट से अधिक पैसे कमाने का मौका ज्यादा है।

Bharti Airtel Share Price: Q3 नतीजे के बाद टूट गए शेयर, ब्रोकरेज ने दी निवेशकों को ये सलाह

किस सेक्टर में सबसे ज्यादा कमाई का मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें