कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार में तेजी का मोमेंटम बरकरार है। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 18300 के पार निकल गया। जबकि मिडकैप शेयरों में ज्यादा रौनक नजर आ रही है। आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी FMCG और ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये। मेटल शेयरों में भी मजबूती दिख रही है। ऐसे माहौल में कमाई के लिए राजेश पालवीय ने युनाइटेड स्पिरिट्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने एलएंडटी टेक सर्विसेस फ्यूचर में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा शिवांगी सरडा ने एशियन पेंट्स पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने आदित्य बिड़ला कैपिटल पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।