Get App

Market Bottom Signal : निफ्टी में 24500-24600 का स्तर मुमकिन, आईटी, डिफेंस और केमिकल शेयरों में होगी कमाई

मितेश ने कहा कि बैंक निफ्टी का सेटअप तो पॉजिटिव है लेकिन इसके लिए 52500-52600 पर बड़ा रजिस्टेंस है। एक बार ये बाधा पार होने पर निफ्टी बैंक 53000 की ओर जाता दिखेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 6:46 PM
Market Bottom Signal : निफ्टी में 24500-24600 का स्तर मुमकिन, आईटी, डिफेंस और केमिकल शेयरों में होगी कमाई
मितेश ने कहा कि इस समय उनको ट्रेडिंग के नजरिए से पूरा आईटी सेक्टर अच्छा लग रहा है। उनकी लिस्ट में नया एडिशन है बिरला शॉफ्ट

Market Bottom : बाजार के टेक्निकल्स पर बात करते हुए टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर ने कहा कि बाजार में अब बॉटम बन गया है। सोमवार की तेजी के बाद बाजार में दो दिनों का कंसोलीडेशेन देखने को मिला। आज भी बाजार कंसोलीडेट ही हुआ है। एक चीज जो देखने को मिली है वह यह है कि सोमवार को जो इंट्रा डे लो था उसके नीचे निफ्टी नहीं जा रहा है और 24150-24100 के बीच में निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट कायम है। अगर ये सपोर्ट कायम रहता तो निफ्टी 24350 के ऊपर जाएगा। इसके बाद ये 24500-24600 के रेंज में भी जा सकता है। ऐसे में बाजार पर नजरिया पॉजिटिव है। इंट्रा डे में अगर निफ्टी किसी गिरावट 24150 के आसपास मिलता है तो इसमें 70-80 प्वाइंट के स्टॉप लॉस से खरीदारी भी की जा सकती है।

बैंक निफ्टी पर बात करते हुए मितेश ने कहा कि बैंक निफ्टी का सेटअप तो पॉजिटिव है लेकिन इसके लिए 52500-52600 पर बड़ा रजिस्टेंस है। एक बार ये बाधा पार होने पर निफ्टी बैंक 53000 की ओर जाता दिखेगा।

केमिकल शेयरों पर बात करते हुए मितेश ने कहा कि पॉलीकैब का चार्ट काफी अच्छा लग रहा है। ये शेयर 7300-7400 रुपए के स्तर पर जा सकता है। जिसके पास ये स्टॉक है बने रहें। स्टॉप लॉस ऊपर की तरफ 6900 रुपए पर लगा दें।

मितेश ने कहा कि इस समय उनको ट्रेडिंग के नजरिए से पूरा आईटी सेक्टर अच्छा लग रहा है। उनकी लिस्ट में नया एडिशन है बिरला शॉफ्ट। इस स्टॉक में एक हल्का ब्रेक आउट देखने को मिला था। आज भी इसमें तेजी रही। इस स्टॉक में 587 रुपए का स्टॉप लॉस लगाकर खरीदारी की सलाह है। ऊपर में इसका पहला टारगेट 625 रुपए का है। उसके बाद इसमें 655-660 रुपए का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें