Get App

दिवाली तक बाजार बना सकता है नया हाई, पेंट शेयर साबित होंगे छुपे रुस्तम : सुशील केडिया

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि SBI और ICICI BANK ओवर सोल्ड नजर आ रहे हैं। अगर बाजार फिर से तेजी पकड़ता है तो फिर एसबीआई में यहां से 20-25 रुपए की तेजी आ सकती है। शॉर्ट टर्म में ICICI BANK में भी 960 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है। सुशील केडिया ने आगे कहा HDFC BANK का चार्ट काफी खराब दिख रहा है इसमें बिकवाली की रणनीति रखें

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2023 पर 8:25 PM
दिवाली तक बाजार बना सकता है नया हाई, पेंट शेयर साबित होंगे छुपे रुस्तम : सुशील केडिया
बाजार पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में अगले 1-2 दिन हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है। बाजार में अभी हमें कोई दुस्साहस करने की जरूरत नहीं हैं

बाजार की चाल और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ केडियानॉमिक्स (Kedianomics)के फाउंडर सुशील केडिया जुड़े हैं। सुशील केडिया अपने बिग एंड बोल्ड कॉल्स के लिए जाने जाते हैं। आइये उनसे समझते हैं कि बाजार में अब क्या होनी चाहिए ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी है और उन्हें चार्ट पर किन शेयरों में बड़े मूव के संकेत मिल रहे हैं। इस बातचीत में सुशील केडिया ने कहा कि दशहरे के मौके पर बाजार के बारे में बात करते हुए एक बड़ी काम की बात याद आती है। रावण का उदाहकण देते हुए उन्होंने ने कहा कि राम से पंगा लेते समय रावण स्टॉपलॉस नहीं लगा पाया। अपने अहंकार के कारण उसने बहुत बड़ी पोजीशन ले ली और सीधे भगवान राम से भिड़ गया। जो रोज के ट्रेडर हैं और स्टॉपलॉस नहीं लगाते हैं उनको रावण से सीखने की जरूरत है।

हमारी पोजीशन की साइज हमारी क्षमता या हैसियत के मुताबिक होनी चाहिए। साथ ही स्टॉपलॉस लगा कर ही ट्रेडिंग करनी चाहिए। लेकिन जो भी स्टॉपलॉस नहीं लगाता उसको सिर्फ एक ही बीमारी है, वह है अहंकार की। ऐसे में सबसे पहली सलाह ये होगी की ट्रेडर्स अपनी पोजीशन की साइज अपनी क्षमता देखकर ही तय करें और बिना स्टॉपलॉस के ट्रेड न करें।

बाजार में अगले 1-2 दिन हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत

बाजार पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में अगले 1-2 दिन हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है। बाजार में अभी हमें कोई दुस्साहस करने की जरूरत नहीं हैं। बाजार में अभी बॉटम नहीं बना है। एक्पायरी पर तक निफ्टी 19000 के नीचे भी फिसल सकता है। लेकिन इसके बाद बाजार में फिर तेजी आएगी। ऐसे में निफ्टी दिवाली या दिवाली के अगले सप्ताह तक एक बार फिर से न्यू हाई लगाता दिख सकता है। भारतीय ही नहीं इस दौरान अमेरिकी बाजार भी न्यू हाई लगाते दिख सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें