बाजार की चाल और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ केडियानॉमिक्स (Kedianomics)के फाउंडर सुशील केडिया जुड़े हैं। सुशील केडिया अपने बिग एंड बोल्ड कॉल्स के लिए जाने जाते हैं। आइये उनसे समझते हैं कि बाजार में अब क्या होनी चाहिए ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी है और उन्हें चार्ट पर किन शेयरों में बड़े मूव के संकेत मिल रहे हैं। इस बातचीत में सुशील केडिया ने कहा कि दशहरे के मौके पर बाजार के बारे में बात करते हुए एक बड़ी काम की बात याद आती है। रावण का उदाहकण देते हुए उन्होंने ने कहा कि राम से पंगा लेते समय रावण स्टॉपलॉस नहीं लगा पाया। अपने अहंकार के कारण उसने बहुत बड़ी पोजीशन ले ली और सीधे भगवान राम से भिड़ गया। जो रोज के ट्रेडर हैं और स्टॉपलॉस नहीं लगाते हैं उनको रावण से सीखने की जरूरत है।