वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स 337 प्वाइंट गिरकर 59,120 पर बंद और निफ्टी 89 प्वाइंट गिरकर 17,630 पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी बैंक की बात करें तो निफ्टी बैंक 573 प्वाइंट गिरकर 40,631 पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा FMCG, मेटल, ऑटो, फार्मा शेयरों में खरीदारी में देखी गई तो वहीं बैंकिंग, एनर्जी, रियल्टी शेयरों पर दबाव रहा।