Get App

वीकली एक्सपायरी के दिन लाल निशान में बंद हुआ बाजार, ITC, Lemon Tree सहित इन स्टॉक ने हिट किया अपना 52 वीक हाई

India Cements, City Union Bank और Power Grid में आज शॉर्ट बिल्टअप देखने को मिला जबकि Tata Chemicals, Page Industries और Granules India में लॉन्ग बिल्टअप देखने को मिला।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2022 पर 12:15 AM
वीकली एक्सपायरी के दिन लाल निशान में बंद हुआ बाजार, ITC, Lemon Tree सहित इन स्टॉक ने हिट किया अपना 52 वीक हाई
आज सबसे ज्यादा FMCG, मेटल, ऑटो, फार्मा शेयरों में खरीदारी में देखी गई तो वहीं बैंकिंग, एनर्जी, रियल्टी शेयरों पर दबाव रहा।

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स 337 प्वाइंट गिरकर 59,120 पर बंद और निफ्टी 89 प्वाइंट गिरकर 17,630 पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी बैंक की बात करें तो निफ्टी बैंक 573 प्वाइंट गिरकर 40,631 पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा FMCG, मेटल, ऑटो, फार्मा शेयरों में खरीदारी में देखी गई तो वहीं बैंकिंग, एनर्जी, रियल्टी शेयरों पर दबाव रहा।

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में दबाव रहा जबकि निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। पहली बार एक डॉलर का भाव 81 रुपए के करीब पहुंच गया। रुपए में आज 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट रही। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 89 पैसे कमजोर होकर 80.87 के स्तर पर बंद हुआ।

बता दें कि इस साल डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 10 फीसदी टूटा है। 2 हफ्ते में रुपया करीब 1.35 पैसे कमजोर हुआ है। US में बढ़ती ब्याज दरें, FIIs की बिकवाली, यूक्रेन युद्ध और 20 साल की ऊंचाई पर डॉलर इंडेक्स ऐसी कई वजह रही है जिससे रुपये की ताकत घटी है।

आज के कारोबार में Power Grid Corporation, Axis Bank, HDFC Bank, Coal India और HDFC निफ्टी का टॉप लूजर रहा जबकि Titan Company, HUL, Asian Paints, Eicher Motors और Maruti Suzuki निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें