Trade setup : 28 नवंबर को निफ्टी ने नेगेटिव रुझान के साथ रेंज-बाउंड सेशन में सापट क्लोजिंग की। निफ्टी में वीकली बेसिस पर 0.5 फीसदी और मंथली बेसिस पर लगभग 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इंडेक्स पॉजिटिव मोमेंटम इंडिकेटर्स के साथ ऊपरी बोलिंगर बैंड्स के पास बना रहा। इसलिए, रिकॉर्ड-हाई रैली के बाद हल्की प्रॉफिट-बुकिंग के बावजूद बुल्स का पलड़ा अभी भी भारी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक,अगर इंडेक्स पिछले हफ़्ते के 26,310 के हाई लेवल को वापस पा लेता है और उससे ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सेशन में 26,400–26,500 की ओर ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना है, जबकि इसके लिए तत्काल सपोर्च 26,100–26,000 के ज़ोन में है।
