रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड दिखाई दे रहा है। HDFC BANK, INFOSYS और RIL ने निफ्टी को सहारा दिया। हालांकि कोटक और ICICI बैंक की कमजोरी से बैंक निफ्टी 500 प्वाइंट नीचे तक खिसक गया। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिवांगी सरडा ने दीपक नाइट्राइट पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने ग्रासिम पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए गुजरात गैस पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने एनएलसी इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
