Market insight : बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के फाउंडर सुशील केड़िया ने कहा कि इस समय 150 से 200 स्टॉक्स ऐसे हैं जो अब जोरदार तेजी के लिए तैयार हैं। इस समय स्टॉक्स पर ध्यान दें। निफ्टी और बैंक निफ्टी का अपना काम है उनको अपना काम करने दें। निफ्टी परेशान करते-करते भी 1 साल में 27000 तक जा कर फिर 24300 तक वापस आ सकता है। इसी तरह बैंक निफ्टी भी 60000 तक जाकर वापस 54000 तक आ सकता है।