Get App

Market insight : लंबी अवधि के नजरिए से डिफेंस शेयर अच्छे, EMS स्पेस में हर गिरावट खरीदारी का मौका

Market trend : IT पर वैभव का न्यूट्रल नजरिया है। उनका मानना है कि अमेरिकी इकोनॉमी पर दबाव के कारण आईटी कंपनियों के मार्जिन पर दबाव मुमकिन है। AI के चलते भी IT के रेवेन्यू और मार्जिन पर दबाव संभव है। वैभव को इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े शेयर अच्छे लग रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 1:21 PM
Market insight : लंबी अवधि के नजरिए से डिफेंस शेयर अच्छे, EMS स्पेस में हर गिरावट खरीदारी का मौका
IT पर वैभव का न्यूट्रल नजरिया है। उनका मानना है कि AI के चलते IT कंपनियों के रेवेन्यू और मार्जिन पर दबाव संभव है

Stock market : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए ASK Hedge Solutions के CEO वैभव सांघवी ने कहा कि 2 साल के नजरिए से लार्जकैप प्राइवेच बैंक बेहतर नजर आ रहे हैं। बैंकिंग में कुल मिलाकर मिलेजुले नतीजे आए हैं। बताते चलें कि वैभव सांघवी पास फंड मैनेजमेंट का करीब 2 दशक का अनुभव है। ASK Hedge Solutions से पहले वैभव Avendus Capital, Ambit Investment और DSP Merrill Lynch के साथ भी काम कर चुके हैं। वैभव Risk-Adjusted Returns में काफी अच्छी पकड़ रखते हैं।

जुलाई-अगस्त में सीमेंट शेयर करते हैं आउट परफॉर्म, अवधि के लिए डिफेंस सेक्टर बेहतर

मौजूदा मार्केट में क्या होनी चाहिए रणनीति इस पर बात करते हुए वैभव ने कहा कि जुलाई-अगस्त में सीमेंट शेयर आउट परफॉर्म करते हैं। सीमेंट कीमतों में बढ़ोतरी इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव है। वैभव को लंबी अवधि के लिए डिफेंस सेक्टर बेहतर नजर आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस का वैल्युएशन महंगा हुआ है। गिरावट में डिफेंस सेक्टर में निवेश बेहतर रणनीति होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें