Stock market : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए ASK Hedge Solutions के CEO वैभव सांघवी ने कहा कि 2 साल के नजरिए से लार्जकैप प्राइवेच बैंक बेहतर नजर आ रहे हैं। बैंकिंग में कुल मिलाकर मिलेजुले नतीजे आए हैं। बताते चलें कि वैभव सांघवी पास फंड मैनेजमेंट का करीब 2 दशक का अनुभव है। ASK Hedge Solutions से पहले वैभव Avendus Capital, Ambit Investment और DSP Merrill Lynch के साथ भी काम कर चुके हैं। वैभव Risk-Adjusted Returns में काफी अच्छी पकड़ रखते हैं।