Market outlook : एक्सपायरी पर तूफानी तेजी के बाद जुलाई सीरीज के पहले दिन निफ्टी सपाट कारोबार कर रहा है। हालांकि यह 25550 के पार टिका हुआ है।मबैंक निफ्टी में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई है लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में आज शानदार मोमेंटम। ये दोनों इंडेक्स आज 0.50 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। चीन से इंपोर्ट होने वाले स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट पर भी एंटी डंपिंग ड्यूटी लग सकती है। साथ ही स्टील सीमलेस ट्यूब एंड पाईप भी ड्यूटी के दायरे में आ सकता है। वेदांता ने जांच की मांग की थी। इस खबर से वेदांता और JSL में अच्छी तेजी है। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है। MCX में लगातार तीसरे दिन तेजी है। ऐसे में मार्केट आउटलुक पर चर्चा के लिए Fort Capital के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर मौजूद हैं।