Marcellus Investment Managers के फाउंडर और CIO सौरभ मुखर्जी का कहना है कि बाजार को GST कटौती का फायदा मिलेगा। सीएनबीसी-आवाज से हुई खास बातचीत में सौरभ मुखर्जी टाटा कंज्यूमर से लेकर एशियन पेंट्स पर बुलिश दिखे। बाजार की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार को GST कटौती का फायदा मिलेगा। सरकारी कैपेक्स में आगे गिरावट ही दिखेगी। सरकार का फोकस अब देश में कंजम्पशन बढ़ाने पर है। बैंकों में आगे एसेट क्वालिटी में गिरावट दिख सकती है। सौरभ मुखर्जी ने बताया कि टाटा कंज्यूमर, एशियन पेंट्स और पिडिलाइट उनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं।