Get App

Market insight : IT सेक्टर से अभी रहें दूर, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति भी नहीं करेगी काम - प्रकाश दीवान

बैंकिंग सेक्टर में भी पहली तिमाही में थोड़ी सीजनल कमजोरी देखने को मिलती हैं। आरबीआई ने दरों में जो कटौती की है उसका असर दूसरी तिमाही में देखने को मिल सकता है। दूसरी तमाही में हमें बैंकिंग में क्रेडिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। लेकिन बैंकिंग सेक्टर में छोटे और मिडकैप बैंक नतीजों के लिहाज से थोड़ा आउटपरफॉर्म कर सकते हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 11:37 AM
Market insight : IT सेक्टर से अभी रहें दूर, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति भी नहीं करेगी काम - प्रकाश दीवान
कैपिटल मार्केट थीम पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि जेन स्ट्रीट जैसे और मामले सामने आ सकते हैं। ऐसे में इस स्पेस में पहले जैसे वॉल्यूम रिवाइवल की उम्मीद बहुत कम है

Market insight : मार्केट और अपने सेक्टर-स्टॉक्स पर चर्चा करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि पहली तिमाही के रिजल्ट सीजन की शुरुआत खास नहीं रही है। हालांकि 1-2 बड़ी कंपनियों के खराब नतीजों के चलते मायूसी नहीं होनी चाहिए। लेकिन टीसीएस के खराब नतीजों के बाद आईटी के नतीजे थोड़े से कमजोर रहने की उम्मीद है। Q1 नतीजों में IT सेक्टर अंडरपरफॉर्म कर सकता है। IT सेक्टर से फिलहाल दूर रहने की सलाह होगी। IT सेक्टर में पहली तिमाही में TCS के नए ऑर्डर में सुधार नहीं दिखा है। आईटी के रिवाइवल में अभी थोड़ा और समय लगेगा।

बैंकिंग सेक्टर में भी पहली तिमाही में थोड़ी सीजनल कमजोरी देखने को मिलती हैं। आरबीआई ने दरों में जो कटौती की है उसका असर दूसरी तिमाही में देखने को मिल सकता है। दूसरी तमाही में हमें बैंकिंग में क्रेडिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। लेकिन बैंकिंग सेक्टर में छोटे और मिडकैप बैंक नतीजों के लिहाज से थोड़ा आउटपरफॉर्म कर सकते हैं।

नतीजों के सीजन में क्या हो निवेश की रणनीति इस बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि अगर आपको नतीजों के बलबूते पर किसी खास सेक्टर या स्टॉक में तेजी की उम्मीद नजर आये तो आप उस पर दांव लगा सकते हैं। लेकिन ओवर ऑल मार्केट थोड़ा सा कंसोलीडेशन जोन में जाएगा। ग्लोबल मार्केट से मिलने वाले संकेत अभी भी बाजार पर दबाव बना रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें