बाजार में हेरफेर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जेन स्ट्रीट मामले के एक दिन बाद यह बात कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कही। पांडेय बॉम्बे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसायटी की ओर से आयोजित एक प्रोग्राम में सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि रेगुलेटर और शेयर बाजार स्तर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। SEBI ने अमेरिका में बेस्ड ग्लोबल प्रॉपराइटरी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट को भारत के सिक्योरिटी मार्केट्स में बैन कर दिया है। इस फर्म पर इंडेक्स ऑप्शंस में भारी मुनाफा कमाने के लिए एक्सपायरी डेज में इंडेक्स लेवल में कथित रूप से हेरफेर करने का आरोप है। SEBI ने इसे गैरकानूनी तरीके से कमाए गए 4,843 करोड़ रुपये के मुनाफे को वापस करने का निर्देश दिया है।