Get App

अब तक की जोरदार तेजी के बाद थोड़ा सुस्ताएगा बाजार, निफ्टी में 17600-17500 के लेवल मुमकिन: एक्सपर्ट्स

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि इस हफ्ते डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी बाजार में भाग लेने वाले लोगों को काफी व्यस्त रखेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2022 पर 11:27 AM
अब तक की जोरदार तेजी के बाद थोड़ा सुस्ताएगा बाजार, निफ्टी में 17600-17500 के लेवल मुमकिन: एक्सपर्ट्स
Angel One के समीत चव्हाण का कहना है कि आने वाले हफ्ते के पहले आधे भाग में 17800–17875 की तरफ आने वाले किसी भी उछाल में हमें बिकवाली देखने को मिल सकती है

19 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में इक्विटी मार्केट हल्की बढ़त के साथ हुआ और निफ्टी की बढ़त लगातार 5वें हफ्ते भी कायम रही। FII की तरफ से हो रही खरीदारी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला। पिछले हफ्ते Sensex 183.37 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 59646.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 60.50 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 17758.5 के स्तर पर बंद हुआ।

आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि इस हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि इस हफ्ते डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी बाजार में भाग लेने वाले लोगों को काफी व्यस्त रखेगी। भारतीय बाजार में आने वाला विदेशी निवेश और ग्लोबल खासकर अमेरिकी बाजार से मिलने वाले संकेतों पर बाजार की नजर रहेगी। लगातार 5 हफ्तों की तेजी के बाद बाजार में अब कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। यह एक हेल्दी कंसोलिडेशन होगा। हाल के कंसोलिडेशन के दौर में हमें बाजार में कोई बड़ी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि हमारे बाजारों की चाल काफी हद तक अमेरिकी बाजारों से मिलने वाले संकेतों पर निर्भर करेंगे। अमेरिकी बाजारों में अभी हमें और तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं। हमारा अनुमान है कि इस हफ्ते के दौरान निफ्टी के लिए 17300-17600 के जोन में अच्छा सपोर्ट रहेगा जबकि 17850-18100 के आसपास रजिस्टेंस है । इस लेवल के आसपास हमें मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।

Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से निफ्टी अक्टूबर 2021 से जून 2022 के बीच आई गिरावट के 78.6 फीसदी रिस्ट्रेसमेंट और 18000 के स्तर के बीच ट्रेड कर रहा है। अब इंडेक्स एक शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन के दौर में जाता दिख रहा है। बीते हफ्ते निफ्टी ने अक्टूबर 2021 के हाई से खिंची फॉलिंग ट्रेंड लाइन को पार कर लिया है और एक बार फिर इसको छूने के लिए ट्रेड लाइन की तरफ वापस आता भी दिखा है। ऐसे में शॉर्ट टर्म में निफ्टी हमें 17700-18000 के बीच कंसोलिडेट होता नजर आ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें