Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि इस हफ्ते डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी बाजार में भाग लेने वाले लोगों को काफी व्यस्त रखेगी। भारतीय बाजार में आने वाला विदेशी निवेश और ग्लोबल खासकर अमेरिकी बाजार से मिलने वाले संकेतों पर बाजार की नजर रहेगी। लगातार 5 हफ्तों की तेजी के बाद बाजार में अब कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। यह एक हेल्दी कंसोलिडेशन होगा। हाल के कंसोलिडेशन के दौर में हमें बाजार में कोई बड़ी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि हमारे बाजारों की चाल काफी हद तक अमेरिकी बाजारों से मिलने वाले संकेतों पर निर्भर करेंगे। अमेरिकी बाजारों में अभी हमें और तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं। हमारा अनुमान है कि इस हफ्ते के दौरान निफ्टी के लिए 17300-17600 के जोन में अच्छा सपोर्ट रहेगा जबकि 17850-18100 के आसपास रजिस्टेंस है । इस लेवल के आसपास हमें मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।