Stock market : मंगलवार की पहली वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में तेजी का मोमेंटम बढ़ गया है। इंडेक्स करीब 100 अंक चढ़कर 24700 के पार चला गया है। RIL, HUL, और BHARTI ने बाजार में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी में भी खरीदारी लौटी है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। , मोतीलाल ओसवाल की बुलिश रिपोर्ट से फीनिक्स मिल्स मजबूत नजर आ रहा है। यह स्टॉक करीब 4 फीसदी चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल रहा है। वहीं PLI स्कीम की आवेदन अवधि बढ़ने से गोकलदास एक्सपोर्ट्स 5 फीसदी भागा है। उधर मैनकाइंड और PNB हाउसिंग में भी रौनक दिख रही है।