Market Outlook: बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए फोर्ट कैपिटल के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि अर्निंग सीजन मिलेजुले रहे है। कुछ कंपनियों ने अच्छे तिमाही नतीजे पेश किए है। अप्रैल से जून तिमाही हमेशा भारत के लिए थोड़ा स्थिर रहती है। ऑटो में टीवीएस, महिंद्रा के नतीजे अच्छे थे। मथुट फाइनेंस के नतीजे ये भी काफी अच्छे थे। नतीजों की शुरुआत में बैंकिंग में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसी बैंक के नतीजे अच्छे थे। कुछ एनबीएफसी कंपनियों ने भी अच्छे नतीजे पेश किए। ऐसे में देखा जाए तो सारे सेक्टर में कुछ कंपनियां ऐसी रही है जिसने अच्छा परफॉर्म किया है। फेस्टिव सीजन के शुरुआत के साथ ही आगे ऑटो सहित कई ऐसे सेक्टर है जिनमें अर्निंग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिसका अंदाजा बाजार ने लगा लिया है। यहीं कारण है कि कई स्टॉक्स ने अच्छा परफॉर्म किया है।