Market fundamentals : बाजार में आज थोड़ी रिकवरी के बावजूद BRODER MARKET का हाल बुरा है। निवेशकों के पोर्टफोलियो में गहरी लाली है। करेक्शन के माहौल में अब क्या करना चाहिए। खासकर म्युचुअल फंड्स किन सेक्टर्स पर अब फोकस कर रहे हैं। इन पर चर्चा के लिए जुड़े Tata Asset Management के CIO-Equities राहुल सिंह। राहुल जी इन्वेस्टिंग की दुनिया में 27 वर्षों का अनुभव रखते हैं। आइये उनसे जानते हैं कि मौजूदा बाजार में क्या रणनीति रखें।
