Get App

Market Outlook: टाटा एसेट मैनेजमेंट के राहुल सिंह से जाने बाजार में उतार चढ़ाव के बीच कहां बनेगा पैसा

Market views: राहुल ने कहा कि अगर मिड और स्मॉल कैप के वैल्यूएशन की बात करें तो इतने करेक्शन के बावजूद ये अभी भी लार्जकैप की तुलना में 50-60 फीसदी महंगे हैं। हालांकि अपने पीक की तुलना में स्मॉल कैप के प्रीमियम में काफी कमी आई है। इसके अलावा हमें स्मॉल कैप में काफी विकल्प भी मिल जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 12:29 PM
Market Outlook: टाटा एसेट मैनेजमेंट के राहुल सिंह से जाने बाजार में उतार चढ़ाव के बीच कहां बनेगा पैसा
रेट सेंसिटिव शेयरों में राहुल को ऑटो सेक्टर में टू-व्हीलर स्टॉक काफी अच्छे लग रहे हैं। इसके बाद कमर्शियल व्हीकल और दूसरे फोर व्हीलर शेयर भी उनको अच्छे लग रहे हैं

Market fundamentals : बाजार में आज थोड़ी रिकवरी के बावजूद BRODER MARKET का हाल बुरा है। निवेशकों के पोर्टफोलियो में गहरी लाली है। करेक्शन के माहौल में अब क्या करना चाहिए। खासकर म्युचुअल फंड्स किन सेक्टर्स पर अब फोकस कर रहे हैं। इन पर चर्चा के लिए जुड़े Tata Asset Management के CIO-Equities राहुल सिंह। राहुल जी इन्वेस्टिंग की दुनिया में 27 वर्षों का अनुभव रखते हैं। आइये उनसे जानते हैं कि मौजूदा बाजार में क्या रणनीति रखें।

राहुल ने कहा कि अगर मिड और स्मॉल कैप के वैल्यूएशन की बात करें तो ये इतने करेक्शन के बावजूद ये अभी भी लार्जकैप की तुलना में 50-60 फीसदी महंगे हैं। हालांकि अपने पीक की तुलना में स्मॉल कैप के प्रीमियम में काफी कमी आई है। इसके अलावा हमें स्मॉल कैप में काफी विकल्प भी मिल जाते हैं। स्मॉल कैप में वैल्यूएशन ज्यादा जल्दी से करेक्ट हुए हैं और ज्यादा जल्दी से रीजनेबल भी हो रहे हैं। लेकिन ये भी सही है कि जोरदार तेजी के बाद अब मिड और स्मॉल कैप में सुस्ती का दौर है। ऐसे में हमें मिड और स्मॉल कैप फंडों की तुलना में लार्जकैप, फ्लेक्सी कैप और फोकस फंडों को ज्यादा महत्व मिलते दिख रहा है। इसके अलावा अब बैंकिंग और फॉर्मा शेयरों का अच्छा समय नजर आ रहा है। इस समय किसी को अपने पोर्टफोलियो में स्मॉल कैप में 15-20 फीसदी से ज्यादा निवेश नहीं रखना चाहिए। लार्ज कैप और फ्लेक्सी कैप में निवेश कायम रखें।

राहुल ने आगे कहा कि अब बाजार में हमें स्टॉक स्पेसिक एक्शन देखने को मिलेंगे। अंधाधुंध तेजी का समय गया। ये फेज काफी लंबा यानी 12-18 महीने तक चल सकता है। इस दौर में हो सकता है कि आपको इंडेक्स लेबल पर ज्यादा रिटर्न न दिखे लेकिन चुनिंदा क्वालिटी शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी। ऐसे में आपको लॉर्ज, मिड और स्मॉल कैप सभी में अल्फा रिटर्न देने वाले शेयर खोजने होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें