Stock Market : 27 दिसंबर को बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली है। निफ्टी आज 21,600 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 701.63 अंक या 0.98 फीसदी बढ़कर 72,038.43 पर और निफ्टी 213.50 अंक या 1.00 फीसदी की तेजी लेकर 21,654.80 पर बंद हुआ है। लगभग 1801 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1848 शेयर गिरे है। जबकि, आज 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि ओएनजीसी, एनटीपीसी, अदानी एंटरप्राइजेज, यूपीएल और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।