Get App

Market outlook : नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ बाजार, जानिए 28 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock markets : आज के कारोबारी सत्र में भी तेजी जारी रही। निफ्टी 50 ने आज दिन की मजबूती के साथ शुरुआत की थी। आरएसआई में बियरिश डाइवर्जेंस के चलते दोपहर सत्र में मामूली करेक्शन देखने को मिला हालांकि, ऑटो, बैंकिंग और मेटल शेयरों में बाद में आई खरीदारी ने निफ्टी को 213.40 अंकों की बढ़त के साथ 21,654.75 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने सहायता दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2023 पर 9:55 PM
Market outlook : नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ बाजार, जानिए 28 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market news : निफ्टी में आज अच्छी तेजी देखने को मिली क्योंकि पुट राइटर्स ने 21500 पर काफी पोजीशन बनाई है। इसके अलावा, डेली चार्ट ने कंसोलीडेशन से एक ब्रेकआउट देखने को मिला है

Stock Market : 27 दिसंबर को बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली है। निफ्टी आज 21,600 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 701.63 अंक या 0.98 फीसदी बढ़कर 72,038.43 पर और निफ्टी 213.50 अंक या 1.00 फीसदी की तेजी लेकर 21,654.80 पर बंद हुआ है। लगभग 1801 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1848 शेयर गिरे है। जबकि, आज 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि ओएनजीसी, एनटीपीसी, अदानी एंटरप्राइजेज, यूपीएल और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।

तेल-गैस और पावर को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, बैंक और मेटल में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं, निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी रही है। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में खरीदारी रही। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे कमजोर होकर 83.35 के स्तर पर बंद हुआ है।

28 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में भी तेजी जारी रही। निफ्टी 50 ने आज दिन की मजबूती के साथ शुरुआत की थी। आरएसआई में बियरिश डाइवर्जेंस के चलते दोपहर सत्र में मामूली करेक्शन देखने को मिला। हालांकि, ऑटो, बैंकिंग और मेटल शेयरों में बाद में आई खरीदारी ने निफ्टी को 213.40 अंकों की बढ़त के साथ 21,654.75 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने सहायता दी। आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप ने कमजोर प्रदर्शन किया क्योंकि बड़ी खरीदारी केवल इंडेक्स शेयरों में देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें