Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 7 जनवरी को तेजी लेकर बंद हुए और निफ्टी 23,700 पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 234.12 अंक या 0.30 फीसदी बढ़कर 78,199.11 पर और निफ्टी 91.85 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 23,707.90 पर बंद हुआ। आज लगभग 2527 शेयरों में तेजी आई, 1286 शेयरों में गिरावट आई और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर ओएनजीसी,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,टाटा मोटर्स,एचडीएफसी लाइफ,रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे ज्यादा फायदो में रहे। जबकि एचसीएल टेक,टीसीएस, आयशर मोटर्स,हीरो मोटोकॉर्प,ट्रेंट के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
