Stock markets: 10 फरवरी को निफ्टी 23,400 से नीचे बंद हुआ है। भारतीय इक्विटी इंडेक्सों में गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 548.39 अंक या 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 77,311.80 पर और निफ्टी 178.35 अंक या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 23,381.60 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1029 शेयरों में तेजी आई, 2917 शेयरों में गिरावट आई और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ट्रेंट, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी और ओएनजीसी निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में बढ़त देखने को मिली।