Get App

Market Outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 10 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Share markets : रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मजबूत घरेलू निवेश और सेंटीमेंट में सुधार के कारण छोटे और मध्यम आकार के शेयरों का प्रदर्शन बेहतर बना हुआ है। लेकिन कई सेक्टरों शेयरों के भाव महंगे है और ये उनके फंडामेंटल्स से मेल नहीं खा रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को अपनी उम्मीदों को कम रखना चाहिए और चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 4:15 PM
Market Outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 10 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market cues : निफ्टी अपने लंबे कंसोलीडेशन के दौर से बाहर आ गया है, लेकिन ब्रेकआउट कैंडल बहुत उत्साहजनक नहीं है और किसी उलटफेर की संभावना का संकेत दे रहा है

Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में चौथे दिन भी बढ़त जारी रही और 9 जून को निफ्टी 25,100 पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 256.22 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 82,445.21 पर और निफ्टी 100.15 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 25,103.20 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2667 शेयरों में तेजी आई, 1374 शेयरों में गिरावट आई और 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। रियल्टी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आईटी,ऑयल एवं गैस, पावर, और पीएसयू बैंक इंडेक्स एक-एक फीसदी ऊपर बंद हुए।

निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक,एक्सिस बैंक,जियो फाइनेंशियल और ट्रेंट आज के टॉप गनर रहे। जबकि आईसीआईसीआई बैंक,टाइटन कंपनी, एमएंडएम, अदानी पोर्ट्स और इटरनल नुकसान में रहे।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मजबूत घरेलू निवेश और सेंटीमेंट में सुधार के कारण छोटे और मध्यम आकार के शेयरों का प्रदर्शन बेहतर बना हुआ है। लेकिन कई सेक्टरों शेयरों के भाव महंगे है और ये उनके फंडामेंटल्स से मेल नहीं खा रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को अपनी उम्मीदों को कम रखना चाहिए और चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करना चाहिए। मजबूल अर्निंग, सही वैल्यू और क्वालिटी वाले शेयरों पर फोकस करना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें