Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में चौथे दिन भी बढ़त जारी रही और 9 जून को निफ्टी 25,100 पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 256.22 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 82,445.21 पर और निफ्टी 100.15 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 25,103.20 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2667 शेयरों में तेजी आई, 1374 शेयरों में गिरावट आई और 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। रियल्टी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आईटी,ऑयल एवं गैस, पावर, और पीएसयू बैंक इंडेक्स एक-एक फीसदी ऊपर बंद हुए।