Stock market : जीएसटी स्लैब को तर्कसंगत बनाए जाने की संभावना के बीच भारतीय शेयर बाजार में सभी सेक्टरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। सेंसेक्स आज 410 अंक या 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 80,567.71 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 135 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 24,715.05 पर बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.90 फीसदी चढ़ा है।