Stock markets : भारतीय इक्विटी इंडेक्स पिछले कारोबारी सत्र के नुकसान की भरपाई करते दिखे और सप्ताह की शुरुआत ठोस नोट पर हुई। आज 29 जनवरी को सभी सेक्टरों और दिग्गज शेयरों में खरीदारी आई। निफ्टी और सेंसेक्स लगभग 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं। कारोबार को अंत में सेंसेक्स 1,240.90 अंक या 1.76 फीसदी बढ़कर 71,941.57 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 385.00 अंक या 1.80 फीसदी की तेजी लेकर 21,737.60 पर बंद हुए। एशियाई बाजारों में तेजी के दम पर भारतीय इक्विटी इंडेक्सों की शुरुआत मजबूत रही और जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, सेंसेक्स और निफ्टी 72,000 और 21,750 को पार कर गए। कारोबार के अंत में ये दिन के हाई के करीब बंद हुए।
