Stock market : बाजार में आज 11 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के दम पर निफ्टी 19800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 393.69 अंक या 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 66473.05 पर और निफ्टी 121.50 अंक या 0.62 फीसदी की बढ़त लेकर 19811.30 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2275 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1283 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।