Get App

Market outlook : बढ़त के साथ 24950 के करीब बंद हुआ निफ्टी, जानिए क्या 17 जून को भी रहेगी तेजी

Market today : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी लाइफ और ओएनजीसी निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल रहे। जबकि टाटा मोटर्स, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, अडानी पोर्ट्स और सन फार्मा निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल रहे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 4:18 PM
Market outlook : बढ़त के साथ 24950 के करीब बंद हुआ निफ्टी, जानिए क्या 17 जून को भी रहेगी तेजी
Market cues:आज लगभग 1898 शेयरों में तेजी आई, 2026 शेयरों में गिरावट आई और 163 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ

Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 16 जून को मजबूत रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 24,950 पर भी पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 677.55 अंक या 0.84 फीसदी बढ़कर 81,796.15 पर और निफ्टी 227.90 अंक या 0.92 फीसदी बढ़कर 24,946.50 पर बंद हुआ। आज लगभग 1898 शेयरों में तेजी आई, 2026 शेयरों में गिरावट आई और 163 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी लाइफ और ओएनजीसी निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल रहे। जबकि टाटा मोटर्स, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, अडानी पोर्ट्स और सन फार्मा निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल रहे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। इनमें आईटी, मेटल, रियल्टी, तेल एवं गैस में 1 फीसदी की बढ़त रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.9 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त हुई है।

Oil and gas stocks : ईरान-इजरायल के जंग की टेंशन हुई कम, जेएम फाइनेंशियल से जाने तेल एंड गैस शेयरों की कैसी रह सकती है चाल

आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट सुंदर केवट ने कहा कि मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण ग्लोबल अनिश्चितता बढ़ने के बावजूद भारतीय बाजार में मजबूती बनी रही। ईरान पर इजरायली हमलों के कारण भू-राजनीतिक स्थिति में तेजी से बदलाव आया है जिससे तेल सप्लाई और रीजनल स्थिरता में संभावित बाधा की आशंका बढ़ गई है। इससे ग्लोबल निवेशक चिंतित हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें