Get App

Market outlook: निफ्टी 18300 के नीचे हुआ बंद, जानिए 17 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market today:पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार की शुरुआत आज सपाट नोट पर हुई और कुछ घंटों के लिए बाजार दायरे में घूमता था। फिर दोपहर के सत्र में बिकवाली का दबाव देखने को मिला जिसके चलते बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक और अपोलो अस्पताल आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि बीपीसीएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी निफ्टी के टॉप गेनर रहे

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 16, 2023 पर 9:19 PM
Market outlook: निफ्टी 18300 के नीचे हुआ बंद, जानिए 17 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market outlook:डेली चार्ट पर एक रिवर्सल फॉर्मेशन और बियरिश कैंडल इस बात के संकेत देते हैं कि निकट भविष्य में मुनाफावसूली जारी रहने की संभावना है और निफ्टी को 18400 पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है

Stock market:बाजार में आज लगातार दो दिनों की बढ़त थमती दिखी। 16 मई को निफ्टी 18300 के नीचे फिसल गया। ऑटो, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में आई बिकवाली ने बाजार का मूड खराब कर दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 413.24 अंक या 0.66 फीसदी टूटकर 61,932.47 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 112.30 अंक या 0.61 फीसदी घटकर 18286.50 पर बंद हुआ। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार की शुरुआत आज सपाट नोट पर हुई और कुछ घंटों के लिए बाजार दायरे में घूमता रहा। फिर दोपहर के सत्र में बिकवाली का दबाव देखने को मिला जिसके चलते बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक और अपोलो अस्पताल आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि बीपीसीएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी निफ्टी के टॉप गेनर रहे। आज के कारोबार में लगभग 1790 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं, 1627 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें