Stock market:बाजार में आज लगातार दो दिनों की बढ़त थमती दिखी। 16 मई को निफ्टी 18300 के नीचे फिसल गया। ऑटो, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में आई बिकवाली ने बाजार का मूड खराब कर दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 413.24 अंक या 0.66 फीसदी टूटकर 61,932.47 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 112.30 अंक या 0.61 फीसदी घटकर 18286.50 पर बंद हुआ। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार की शुरुआत आज सपाट नोट पर हुई और कुछ घंटों के लिए बाजार दायरे में घूमता रहा। फिर दोपहर के सत्र में बिकवाली का दबाव देखने को मिला जिसके चलते बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ।