Get App

सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब, ये स्मॉलकैप 32% तक भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि यहां से अगर निफ्टी को हाई लेवल पर बने रहना है तो हेवीवेट बैंकिंग सेक्टर का योगदान जरूरी है। चूंकि यह बियरिश गैप के आसपास संघर्ष कर रहा है ऐसे निफ्टी में हाई लेवल का अनुमान लगाने के लिए आगे की दिशा साफ होने की प्रतीक्षा करना बेहतर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 6:44 PM
सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब, ये स्मॉलकैप 32% तक भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि तमाम ग्लोबल इकोनॉमिक आंकड़ों के जारी होने से पहले बाज़ार में विराम लग सकता है

अच्छे घरेलू और ग्लोबल कारकों के बीच भारतीय बाजार में तेजड़ियों का दबदबा कायम रहा और निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। 23 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में ब्रॉडर मार्केट की चाल मिलीजुली रही। मिडकैप इंडेक्स ने मामूली गिरावट के साथ सप्ताह का अंत किया। जबकि लार्ज और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 716.16 या 1 फीसदी बढ़कर 73,142.8 पर बंद हुआ और 73,427.5 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 50 इंडेक्स ने हफ्ते के अंत में 172 अंक या 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 22,212.70 पर बंद होने से पहले 22,297.50 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ।

दूसरे सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो बीएसई रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी, बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में 3.8 फीसदी, बीएसई एफएमसीजी और पावर इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं, बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी और बीएसई इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स 1 फीसदी नीचे बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) इस हफ्ते भी विक्रेता बने रहे और उन्होंने 1,939.40 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने इस हफ्ते के दौरान 3532.82 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। हालांकि, फरवरी से अब तक एफआईआई ने 15,857.29 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। जबकि डीआईआई ने 20,925.83 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में इस हफ्ते 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, बीएफ यूटिलिटीज, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, टूरिज्म फाइनेंस कॉर्प ऑफ इंडिया, एसएमएल इसुजु, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, यशो इंडस्ट्रीज, इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, ईमुधरा, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन और सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज में 21-32 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें