Get App

Market outlook : हल्के हरे निशान में बंद हुए Sensex-Nifty , जानिए 7 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market today : भारतीय बाजार में एक ठहराव देखने को मिल रहा है। निवेशक मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और अमेरिकी टैरिफ टाइम लिमिट से पहले वेट एंड वॉच रणनीति अपना रहे हैं। FII की मौजूदा बिकवाली जोखिम से बचने के नजरिए का संकेत है। वहीं, DII की खरीदारी से बाजार को कुछ सपोर्ट मिल रहा है। हाल की तेजी के बाद, बेंचमार्क इंडेक्स टॉप वैल्यूएशन लेवल के पास मंडरा रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 4:27 PM
Market outlook : हल्के हरे निशान में बंद हुए Sensex-Nifty , जानिए 7 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market cues : एक्सपर्ट्स का कहना है कि नई लॉन्ग पोजीशन तभी ली जानी चाहिए, जब निफ्टी 25,600 के स्तर के ऊपर टिका रहे

Stock markets : शुक्रवार 4 जुलाई को आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली हैसेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैंनिफ्टी बैंक नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ हैमिडकैप इंडेक्स निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ हैतेल-गैस, IT और रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैंफार्मा, PSE और FMCG इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए हैंमेटल और ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला हैसेंसेक्स 193 प्वाइंट चढ़कर 83,433 पर बंद हुआ हैवहीं,निफ्टी 56 प्वाइंट चढ़कर 25,461 पर बंद हुआ हैबैंक निफ्टी 240 प्वाइंट चढ़कर 57,032 पर बंद हुआ हैजबकिमिडकैप 6 प्वाइंट गिरकर 59,678 पर बंद हुआ है

आज सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली हैनिफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में खरीदारी रही हैबैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली हैडॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे कमजोर होकर 85.39 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है

चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया का कहना है हाई वोलैटिलिटी और मिलेजुले संकेतों के मौजूदा माहौल में, ट्रेडरों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बनाए रखते हुए "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति अपनाएंलीवरेज्ड ट्रेंडिंग में खास सतर्कता बरतेंतेजी के दौरान आंशिक मुनाफा बुक करना और टाइट ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस का इस्तेमाल करना जोखिम को प्रभावी ढंग से मैनेज करने में मदद करेगानई लॉन्ग पोजीशन तभी ली जानी चाहिए, जब निफ्टी 25,600 के स्तर के ऊपर टिका रहे

बैंकिंग सेक्टर के Q1 नतीजे पर MOFSL ने जारी की रिपोर्ट, घट सकता है निजी बैंकों का मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें