Get App

Market outlook: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 10 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market news : आज के कारोबारी सत्र में रजिस्टेंस लेवल यानी 25,200 ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मजबूत शुरुआत के बाद, निफ्टी दिन के अधिकांश समय में हरे निशान में रहा। लेकिन कारोबारी सत्र के अंतिम भाग चुनिंदा हैवीवेट शेयरों में भारी गिरावट ने निफ्टी को नीचे खींच लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 4:16 PM
Market outlook: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 10 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
निफ्टी ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन बढ़त बनाए रखने के लिए जूझता दिखा। अंत में ये गिरावट के साथ बंद हुआ

Stock market : 9 अक्टूबर के वेलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 167.71 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 81,467.10 पर और निफ्टी 31.20 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,982 पर बंद हुआ। आज लगभग 2580 शेयरों में तेजी आई, 1201 शेयरों में गिरावट आई और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सर्वाधिक नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एचयूएल शामिल रहे, जबकि सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में ट्रेंट, सिप्ला, टाटा मोटर्स, एसबीआई और मारुति सुजुकी शामिल रहे।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 1 फीसदी से अधिक की तेजी आई। एफएमसीजी (1.3 फीसदी की गिरावट) और तेल एवं गैस (0.6 फीसदी की गिरावट) को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। फार्मा, पावर और रियल्टी में 1-2 फीसदी की तेजी आई।

10 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में रजिस्टेंस लेवल यानी 25,200 ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मजबूत शुरुआत के बाद, निफ्टी दिन के अधिकांश समय में हरे निशान में रहा। लेकिन कारोबारी सत्र के अंतिम भाग में चुनिंदा हैवीवेट शेयरों में भारी गिरावट ने निफ्टी को नीचे खींच लिया। अंत में ये अपनी सारी बढ़त को गंवाते हुए 31.20 अंकों के नुकसान के साथ 24,981.95 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो फार्मा और रियल्टी ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि एफएमसीजी (1.57%) में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, उसके बाद एनर्जी का नबंर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें