Stock markets : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। IT इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा फिसला है। ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिली है। वहीं, मेटल इंडेक्स इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक और मिडकैप में हल्की तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,339 पर बंद हुआ है। निफ्टी 79 अंक गिरकर 23,454 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 184 अंक चढ़कर 50,363 पर बंद हुआ है। मिडकैप 2 अंक चढ़कर 54,045 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी रही। वहीं, रुपया बिना किसी बदलाव के 84.39 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।