Stock market : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट पर बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। PSE, तेल-गैस और मेटल इंडेक्स गिरकर बंद हुए हैं। IT, FMCG और बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला है। वहीं, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 721 प्वाइंट गिरकर 81,463 पर बंद हुआ है। निफ्टी 225 प्वाइंट गिरकर 24,837 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 537 प्वाइंट गिरकर 56,529 पर बंद हुआ है। मिडकैप 951 प्वाइंट गिरकर 58,009 पर बंद हुआ है।
