Get App

Market outlook : बाज़ार मजबूत रुख के साथ हुआ बंद, जानिए 2 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market trend : आज की तेजी की मुख्य वजह भारत के मजबूत जीडीपी आंकड़े रहे। इससे बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और सभी सेक्टरों के लेकर सेंटीमेंट सुधार है। अच्छे आर्थिक आंकड़ों और मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर कल भी बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ होने की संभावना है, हालांकि दिन चढ़ने के साथ बाजार की चाल स्टॉक स्पेसिफिक हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 4:14 PM
Market outlook : बाज़ार मजबूत रुख के साथ हुआ बंद, जानिए 2 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
ट्रंप की धमकी के जवाब में ग्लोबल भूराजनीति तेज़ी से बदल रही है। चीन, भारत और रूस के एक साथ आने से वैश्विक शक्ति समीकरणों और इस तरह वैश्विक व्यापार पर गहरा असर पड़ सकता है

Stock market : सोमवार को सभी सेक्टरों में हुई व्यापक खरीदारी के बीच बाज़ार मज़बूत रुख़ के साथ बंद हुए। निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने 2.7 फीसदी की बढ़त के साथ इस तेजी में सबसे ज्यादा योगदान दिया। उसके बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स भी 2 फीसदी और 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी, मेटल, एनर्जी, तेल एवं गैस इंडेक्स 1.3-1.6 फीसदी से ज़्यादा चढ़ेष जबकि बैंक और वित्तीय शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर, एफएमसीजी इंडेक्स सपाट रहा। जबकि, फार्मा और मीडिया में मामूली गिरावट देखने को मिली। इंडिया VIX में लगभग 4 फीसदी की गिरावट के साथ वोलैटीलिटी कम हुई।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 568.09 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 80,377.74 पर और निफ्टी 198.25 अंक या 0.81 प्रतिशत बढ़कर 24,625.10 पर बंद हुआ। लगभग 2681 शेयरों में तेजी आई, 1,320 शेयरों में गिरावट आई और 173 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के मंदार भोजने ने कहा आज की तेजी की मुख्य वजह भारत के मजबूत जीडीपी आंकड़े रहे। इससे बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और सभी सेक्टरों के लेकर सेंटीमेंट सुधार है। अच्छे आर्थिक आंकड़ों और मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर कल भी बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ होने की संभावना है, हालांकि दिन चढ़ने के साथ बाजार की चाल स्टॉक स्पेसिफिक हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें