Stock markets : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 21 जुलाई को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 25,100 के स्तर को पार करते दिखा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 442.61 अंक या 0.54 फीसदी बढ़कर 82,200.34 पर और निफ्टी 122.30 अंक या 0.49 फीसगी बढ़कर 25,090.70 पर बंद हुआ। आज लगभग 1883 शेयरों में तेजी आई। 2101 शेयरों में गिरावट हुई और 168 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रहा।