Get App

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 9 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market trend : रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी, रिसर्च अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी अभी भी कंसोलीडेशन के फेज में है, लेकिन ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील सेक्टरों में आए उछाल और खासकर बैंकिंग इंडेक्स में आए उछाल ने फिर से तेजी शुरू होने की उम्मीदों को जगा दिया है

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 4:49 PM
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 9 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market cues : एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्याज दरों में कटौती से मार्केट सेंटीमेंट में सुधार होगा। रेलवे जैसे चुनिंदा थीम के साथ ही रेट-सेंसिटिव पैक पर भी आगे फोकस में रह सकता है

Stock market : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट तथा CRR में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद 6 जून को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 25,000 से ऊपर चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 746.95 अंक या 0.92 फीसदी बढ़कर 82,188.99 पर और निफ्टी 252.15 अंक या 1.02 फीसदी बढ़कर 25,003.05 पर बंद हुआ। लगभग 2163 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, 1712 शेयरों में गिरावट आई 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इडेक्स में 0.9 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी शामिल रहे। जबकि नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और सन फार्मा शामिल रहे। मीडिया (1 फीसदी की गिरावट) को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। जिसमें रियल्टी में 4 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई। मेटल, ऑटो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई।

वीकली बेसिस पर देखें तो शुक्रवार की बढ़त के चलते इस हफ्ते बाजार को बढ़त के साथ बंद होने में मदद मिली है। लगातार 2 हफ्ते तक नकारात्मक रिटर्न देने के बाद बाजार ने वीकली बढ़त दर्ज की है। मिडकैप इंडेक्स में 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। निफ्टी में 1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा। निफ्टी बैंक ने इस हफ्ते लगभग 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की। मीडिया को छोड़कर भी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। इस हफ्ते रियल्टी सबसे ज्यादा बढ़त वाला सूचकांक रहा।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि आरबीआई पॉलिसी के बाद शेयर इंडेक्स में तेजी से उछाल आया है। कई सत्रों के बाद निफ्टी 25,000 अंक से ऊपर बंद हुआ है। ये बाजार में तेजी की बढ़ती उम्मीद का संकेत है। आमतौर पर कंसोलीडेशन के बाद आने वाली रैली अक्सर ऊपर की ओर ब्रेकआउट देती है। इस बार भी इस बात की उम्मीद दिख रही है कि निफ्टी हाल के कंसोलीडेशन रेंज से ऊपर निकल जाएगा। अब ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 25,150 के स्तर पर रेजिस्टेंस है। इसके ऊपर की कोई मजबूत चाल निफ्टी को 25350 की ओर ले जा सकती है। वहीं नीचे की ओर निफ्टी के लिए 24,850 पर पहला सपोर्ट है। इस सपोर्ट के टूटने पर वर्तमान रैली थम सकती है और बाजार में कुछ मुनाफावसूली हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें