Stock market : अमेरिकी टैरिफ घोषणाओं के बाद 3 अप्रैल को भारतीय इक्विटी इंडेक्स में गिरावट आई और निफ्टी 23,250 के आसपास रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 322.08 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,295.36 पर और निफ्टी 82.25 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,250.10 पर बंद हुआ। आज लगभग 2724 शेयरों में तेजी आई, 1119 शेयरों में गिरावट आई और 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर टीसीएस,एचसीएल टेक्नोलॉजीज,टेक महिंद्रा,इंफोसिस और ओएनजीसी टॉप लूजर रहे। जबकि पावर ग्रिड कॉर्प,सन फार्मा,अल्ट्राटेक सीमेंट,सिप्ला और श्रीराम फाइनेंस आज के टॉप गेनर रहे।