Get App

Market outlook : Sensex-Nifty में दिखी 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

Market today : कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 2,226.79 अंक या 2.95 फीसदी की गिरावट के साथ 73,137.90 पर और निफ्टी 742.85 अंक या 3.24 फीसदी की गिरावट के साथ 22,161.60 पर बंद हुआ। इस बिकवाली से निवेशकों वेल्थ 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले कारोबारी सत्र के 403 लाख करोड़ रुपये से घटकर 390 लाख करोड़ रुपये रह गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 5:01 PM
Market outlook : Sensex-Nifty में दिखी 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल
Market cues : टंप के टैरिफ ने ग्लोबल बाजार में मंदी को बल दिया। भारतीय बाजार भी मंदी से बच नहीं पाए। नए हफ्ते की शुरुआत बेहद खराब नोट पर हुई है

Stock market: 7 अप्रैल को बेंचमार्क इंडेक्सों में 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसके बाद दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। अमेरिका द्वारा लगाए गए रिसीप्रोकल टैरिफ के कारण ट्रेड वॉर और मंदी की आशंकाओं के कारण दुनिया भर में निवेशकों के सेंटीमेंट पर निगेटिव असर हुआ है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। मेटल इंडेक्स में 6.7 फीसदी, रियल्टी में 5.6 फीसदी और मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑटो, एनर्जी और आईटी 2.5-4 फीसदी नीचे बंद हुए हैं।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 2,226.79 अंक या 2.95 फीसदी की गिरावट के साथ 73,137.90 पर और निफ्टी 742.85 अंक या 3.24 फीसदी की गिरावट के साथ 22,161.60 पर बंद हुआ। इस बिकवाली से निवेशकों वेल्थ 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले कारोबारी सत्र के 403 लाख करोड़ रुपये से घटकर 390 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

ट्रेंट, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और एलएंडटी निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। जबकि, जोमैटो और हिंदुस्तान यूनिलीवर निफ्टी के टॉप गनरों में रहे हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में क्रमशः 3.4 फीसदी और 4 फीसदी की गिरावट आई।

बीएसई पर 770 से ज्यादा स्टॉक आज 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए। इनमें सीमेंस, जिंदल सॉ, पंजाब एंड सिंध बैंक, थर्मैक्स, स्वान एनर्जी, नाल्को, इंटेलेक्ट डिजाइन, सोभा, हिंदुस्तान कॉपर, सम्मान कैपिटल, भारत फोर्ज, डीएलएफ, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंडियामार्ट इंटरमेश, स्टर्लिंग विल्सन, टीबीओ टेक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, जिंदल स्टेनलेस, हैप्पिएस्ट माइंड्स शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें